Description
सनातन धर्म में हवन कुंड का इस्तेमाल कई तरह के कामों के लिए किया जाता है:-
हवन कुंड में अग्नि की मदद से देवताओं को सोम पहुंचाया जाता है. एवं कुंड का इस्तेमाल वेदी के मुताबिक किया जाता है.
द्वि वेदी का हवन कुंड साधारण ब्राह्मण अपनी दैनिक हवन क्रिया के लिए इस्तेमाल करते हैं.
त्रिवेदीय हवन कुंड का इस्तेमाल सत, रज, और तम तीनों तरह की इच्छाओं की पूर्ति के लिए किया जाता है.
चतुर्वेदीय हवन कुंड का इस्तेमाल धर्म, अर्थ, काम, और मोक्ष की प्राप्ति के लिए किया जाता है.
हवन कुंड के लिए अलग-अलग तरह की धातुओं का इस्तेमाल किया जाता है. जैसे, शांति के लिए स्वर्ण, रजत, या तांबे का हवन कुंड इस्तेमाल किया जाता है.
अभिचार के लिए लोहे का हवन कुंड और उच्चाटन के लिए मिट्टी का हवन कुंड इस्तेमाल किया जाता है.
हवन कुंड के कई प्रकार होते हैं, जैसे कि योनी कुंड, अर्द्धचंद्राकार कुंड, त्रिकोण कुंड, गोलाकार कुंड, और समअष्टास्त्र कुंड.
वस्तु के वापसी का नियम :- वस्तु वापसी नहीं किया जायेगा यदि वस्तु टूटी, दोषपूर्ण, गलत या समान (चित्र में उपलब्ध ) वस्तु प्राप्त नहीं होता है तो उस स्थिति में वस्तु बदलकर दूसरा (प्रोडक्ट ) दिया जायेगा इसके बदले राशि (रुपया )की वापसी नहीं किया जायेगा एवं वस्तु डिलीवर के पश्चात 72 घंटे के अंदर ही वापसी मान्य है अगर ग्राहक से प्राप्त वस्तु में त्रुटि (दुरूपयोग, या अन्य ) पाया तो वस्तु को बदलकर नया वस्तु प्रदान नहीं किया जायेगा
ईमेल – help@namastejajman.com
Reviews
There are no reviews yet.