Sale!

ब्राह्मण भोज

Original price was: ₹3,999.00.Current price is: ₹1,999.00.

03 ब्राह्मण

Description

ब्राह्मण को भोज कराने की कथा:- विष्णु पुराण में एक कथा लेख मिलता है ।एक समय सभी ऋषियों की एक पंचायत हुई । जिसमें यह निर्णय करना था की यज्ञ का भाग तीनों देवों में से किसको दिया जाए । प्रथम परीक्षा लेने के लिए भृगु मुनि को चुना गया था। भृगु मुनि ने भगवान शिव को जाकर प्रणाम किया तो शिव जी उन्हें गले मिलने के लिए खड़े हुए । मुनि ने मना कर दिया कि आप अघोरी हो मुर्दे की भस्म लगाते हो तो हम आपसे गले नहीं मिल सकते है ।भगवान शिव क्रोधित हो गए फिर भृगु मुनि अपने पिता के यहां गए । तो अपने पिता ब्रह्मा जी को प्रणाम नहीं किया । ब्रह्मा जी भी कुपित हो गए । कितना उद्दंड बालक है पिता को प्रणाम नहीं करता । भृगु मुनि बैकुंठ धाम गए । तो भगवान विष्णु शयन निद्रा में थे। तो सोते हुए भगवान विष्णु जी की छाती में लात जाकर मारी । भगवान विष्णु ने ब्राह्मण का चरण पकड़ा और कहा ब्राह्मण देव आपका चरण बड़ा कोमल है । मेरी छाती बड़ी कठोर है। आपको कहीं लगी तो नहीं । प्रभु मुनि ने तुरंत भगवान विष्णु के चरण छुए और क्षमा याचना करते हुए कहा प्रभु यह एक परीक्षा का भाग था ।

जिसमें हमें यह चुनना था कि किसी यज्ञ का प्रथम भाग किसे दिया जाए । तो सर्वसम्मति से आपको चुना जाता है । तब भगवान विष्णु जी ने कहा कि जितना मैं यज्ञ तपस्या से प्रसन्न नहीं होता उतना मैं ब्राह्मण को भोजन कराए जाने से होता हूं । भृगु जी ने पूछा महाराज ब्राह्मण के भोजन करने से आप तृप्त कैसे होते हैं । तो विष्णु भगवान ने कहा ब्राह्मण को जो आप दान देते हैं या जो भोजन कराते हैं । एक तो वह सात्विक प्रवृत्ति के होते हैं । वेद अध्ययन वेद पठन करने वाले होते हैं । ब्राह्मण ही मुझे ब्रह्मा और महेश तीनों का ज्ञान समाज को कराते हैं । हर अंग का कोई ना कोई देवता है । जैसे आंखों के देवता सूर्य । जैसे कान के देवता बसु । जैसे त्वचा के देवता वायु देव । मंन के देवता इंद्र। वैसे ही आत्मा के रूप में मैं भी वास करता हूं। ब्राह्मण भोजन करके तृप्ति की अनुभूति करें तो वह तृप्ति ब्राह्मण के साथ मुझे और उन देवताओं को भी प्रत्यक्ष भोग लगाने के समान है , जो आहुति हम यज्ञ कुंड में देते हैं । इसलिए यह परंपरा ऋषियों ने प्रारंभ की कि कोई भी धार्मिक कार्य हो तो ब्राह्मण को भोजन कराया जाए ।

जिससे प्रत्यक्ष लाभ मिले । कहते हैं ना आत्मा सो परमात्मा । हमारे पूजा पाठ हवन इत्यादि का फल तभी हमें मिलता है जब परमात्मा प्रसन्न होता है । आस्तिक मनसे किया हुआ दान-पुण्य का अवश्य फलता है। सात्विक प्रवृति वाले को ही दान पुण्य भोजन कराना चाहिए । हर पूजा-पाठ के उपरांत दक्षिणा और भोज अवश्य कराना चाहिए। यह आपकी यथाशक्ति पर निर्भर है । अगर ब्राह्मण सात्विक वृत्ति का है आप जो भी उसे दोगे, जो भी खिलाओगे, उसी से प्रसन्न हो जाएगा ।

विप्राणा्म भोजनौ तुष्यंति मयूरं घन गर्जिते ।
साधवा पर संपत्तौ खलः पर विपत्ति सू ।।

आप चाहे गरीबों को भोजन कराएं , चाहे गौ माता को भोजन कराएं या ब्राह्मण को भोजन कराएं मतलब आत्मा की तृप्ति से है ।
सामने वाले की आत्मा तृप्त तो परमात्मा प्रसन्न है ।

ब्राह्मण भोज के शुभ फल :

ईश्वर का आशीर्वाद प्राप्त होता है।
घर में सुख – समृद्धि आती है।
पितृ एवं पूर्वजों का आशिर्वाद मिलता है।
धन – संपत्ति की कोई कमी नहीं रहती है।
दुःख एवं निर्धनता का वास नहीं रहता।

सनातन (हिन्दू) धर्म के अनुसार ब्राह्मण भोज को समाज में बहुत ही महत्वपूर्ण माना गया है। ब्राह्मणों को भोज करवाने का अर्थ है साक्षात ईश्वर को भोज के लिए आमंत्रित करना। ब्राह्मण भोज से न केवल ईश्वर बल्कि पितरों का भी आशीर्वाद प्राप्त होता है। प्रत्येक शुभ कार्य या किसी भी कार्य की मंगल कामना के लिए ब्राह्मण भोज कराना आवश्यक होता है। ब्राह्मण समाज अपना पूर्ण जीवन ईश्वर की सेवा – आराधना में व्यतीत करतें है , जिसके कारण उन्हें ईश्वर के सबसे अधिक निकट माना जाता है।

विभिन चीज़ें भोजन में प्रदान की जाएंगी :-
• 1 सूखी सब्जी
• 1 सब्जी (रसदार )
• पूरी ((गेंहू आटे की बनी )
• सलाद ((बिना प्याज का)
• मीठा (खीर/हलवा )
मान्यताओं के अनुसार ब्राह्मण भोज से पूर्वजों की 14 पीढ़ियों को शांति प्राप्त होती है। तथा उनके आशीर्वाद से व्यक्ति के जीवन की समस्त बाधाएं दूर हो जाती है। ब्राह्मण भोज हमारे पूर्वजों के सभी पापों को शुद्ध करने में सहायक होता है। इस अनुष्ठान से व्यक्ति को पुण्य की प्राप्ति होती है तथा उसके द्वारा किए गए पूर्व जन्म एवं इस जन्म के बुरें कर्मों से भी मुक्ति मिलती है।

नोट”-ऊपर लिखें गये विवरण (कथा) में कोई भी त्रुटी हो तो कृप्या आप हमें पत्र या ईमेल के माध्यम से अवगत कराएं

 

Reviews

There are no reviews yet.

Be the first to review “ब्राह्मण भोज”

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?