Description
सर्पों को भगवान शिव का आभूषण माना जाता है और इनकी पूजा से भगवान महादेव प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तो को मनवांछित फल देते हैं
नाग पंचमी के दिन पूजा करने पर सांपो से से किसी भी प्रकार की हानि का भय नहीं रहता | अगर आपको सर्पो से डर लगता हैं तो भी आपको नागपंचमी को नाग की पूजा करनी चाहिए
नागों को धन का सरंक्षक माना गया हैं | देवी देवताओं के खजाने की रखवाली नाग ही करते हैं | नागों की पूजा करके शक्ति और अपार धन को प्राप्त किया जा सकता है |
कुंडली में राहु-केतु की दशा ठीक ना हो तो नागपंचमी के दिन नागों की पूजा का लाभ पाया जा सकता हैं |
कुंडली में अगर काल सर्प दोष हो,ऐसे जातको को इस दिन नाग पूजा करने से इस दोष से मुक्ति मिल जाती है| यह दोष आपकी कुंडली में तब आता है जब आपके सारे ग्रह राहु और केतु के बीच आ जाते हैं |
इसके अलावा राहु-केतु की वजह से यदि जीवन में कोई मुश्किल या विपदा आ रही है, तो नाग पंचमी के दिन नागों की पूजा करने पर राहु-केतु का दोष प्रभाव कम हो जाता है |
कुंडली में विषकन्या या अश्वगंधा योग हो, तो ऐसे जातको को इस दिन नाग पूजा जरूर करनी चाहिए |
काल सर्प दोष का निवारण
सुख-सम्पत्ति में वृद्धि
दरिद्रता की समाप्ति
बिगड़े या रुके हुए काम बनते हैं
Reviews
There are no reviews yet.